टीकमगढ़ | वर्तमान में कोविड-19/कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा सोषल डिस्टेंस अर्थात सामाजिक/परस्पर दूरी बनाये रखने हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुक्रम में टीकमगढ़ जिलान्तर्गत व्यवसायिक गतिविधियों में उपभोक्ताओं के बीच न्यूनतम एक मीटर की दूरी रखी जाये तथा बाजारों में होने वाली भीड़ में संक्रमण की संभावना को देखते हुये आगामी आदेश तक व्यवसायिक मॉल केवल दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक ही खोले जायेंगे।
व्यवसायिक मॉल दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक ही खोले जायेंगे