वाहन हेतु निविदा आमंत्रित


टीकमगढ़ | म.प्र. शासन राजस्व विभाग के निर्देशानुसार वर्ष 2020-2021 हेतु कार्यालय कलेक्टर जिला टीकमगढ़ के अंतर्गत तहसीलदार टीकमगढ़, बल्देवगढ़, लिधौरा, पलेरा, मोहनगढ़, जतारा एवं अतिरिक्त तहसीलदार बड़ागांव एवं अनुविभागीय अधिकारी बल्देवगढ़, टीकमगढ़ हेतु नवीन महिन्द्रा बुलेरो या उसके समकक्ष वाहन की मासिक किराये की दर पर आवश्‍यकता है। इसके लिये वाहन प्रदाता फर्म/ट्रेवलिंग ऐजेन्सी द्वारा किराये के वाहन उपलब्ध कराये जाने हेतु विहित शर्तों का पालन करते हुये निविदायें दिनांक 3 अप्रैल 2020 को अपरान्ह एक बजे तक आमंत्रित की गई हैं। निविदा में 3 अप्रैल 2020 को अपरान्ह 4 बजे अपर कलेक्टर कक्ष में इस हेतु गठित चयन समिति एवं निविदादाताओं के समक्ष खोली जायेगी। निविदा के नियम, विहित शर्तें एवं निविदा प्रपत्र www.tikamgarh.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।