जिला स्तर पर टॉस्क फोर्स समिति गठित



टीकमगढ़ | नोवल कोरोना वायरस/कोविड-19 को अंतराष्ट्रीय महामारी घोषित किया गया है। अस्तु इस वायरस को फैलने से रोकने हेतु जिला टीकमगढ़ स्तर पर टॉस्क फोर्स समिति का गठन किया गया है।
    तदनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग सौरभ मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय, जिला परिवहन अधिकारी, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, कार्यपालन यंत्री म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को सदस्य बनाया गया है।