शिवराज का ब्रह्मास्त्र


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के लिये अचानक आया नाम मामा शिवराज का ब्रह्मास्त्र है। मामा शिवराज ने ऐन वक्त पर राकेश सिंह, भूपेन्द्र सिंह, डॉ. नरोत्तम मिश्रा, प्रभात झा के नाम पर वीटो लगाकर अपने पुराने वफादार वीडी शर्मा का नाम फाइनल करा दिया। 
मामा शिवराज आज भी मध्यप्रदेश की भाजपाई राजनीति के सर्वेसर्वा बने रहना चाहते हैं। इसी कारण वह पूर्व में भी भूपेन्द्र सिंह से लेकर डॉ. नरोत्तम मिश्रा और प्रभात झा का नाम प्रदेशाध्यक्ष के लिये रूकवा चुके हैं। जबकि डॉ. नरोत्तम मिश्रा भूपेन्द्र सिंह उनके सबसे खास सिपेहसालार रहे हैं। वह डॉ. नरोत्तम व भूपेन्द्र सिंह को ऐन वक्त पर प्रदेशाध्यक्ष के लिये वीटो लगाकर राकेश सिंह को पूर्व में ही अध्यक्ष बनवाकर सबको चैंका चुके हैं। 
अब देखना है यह है कि भाजपा की नई यह जुगलबंदी प्रदेश में क्या गुल खिलायेगी, उसकी रणनीति क्या होगी यह अब भविष्य की गर्त में है।