पुलिस ने मोबाइल चोर को मोबाइल सहित किया गिरफ्तार


ग्वालियर । पुलिस सायबर सैल ने चोरी के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को हास्पीटल रोड से पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से चोरी किये गये मोबाइल को बरामद किया हैं।
सायबर सैल प्रभारी कुलदीप राजपूत को सूचना मिली कि जनकगंज थाना में चोरी के मामले में फरार बदमाश को हास्पीटल रोड पर देखा गया हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये सायबर सैल प्रभारी व थाना जनकगंजकी संयुक्त टीम ने मिलकर मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर चोर महेन्द्र शाक्य पुत्र खरगाराम उम्र 44 वर्ष निवासी माणिक की गोठ कम्पू ग्वालियर कोे धर दबोचा। गिरफ्तार चोर की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक चोरी का मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार चोर के खिलाफ थाना जनकगंज में मामला दर्ज कर न्यायालय मे पेश किया गया था, जिसे न्यायालय ने जेल भेज दिया गया।