उमरिया | जिला शिक्षा केंद्र उमरिया के दल द्वारा विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कमियां पाये जाने पर सर्व संबंधित शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। निरीक्षण के दौरान प्रश्न पत्रों का अभ्यास शिक्षकों द्वारा सेंपल पेपर के आधार पर न कराकर मौखिक रूप से करानें, शाला मे साफ सफाई का अभाव, छात्रों की दक्षता न्यून पाए जाने, निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार पाठ्यकक्रम पूर्ण नही पाए जाने, कक्षा आठवी बोर्ड पैटर्न परीक्षा की तैयारी हेतु पूर्व मे जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य नही किए जाने आदि से संबंधित अनियमितता मिलने पर पांच शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है एवं तीन दिवस के भीतर समाधान कारक उत्तर न मिलने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
जिन पांच शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उनमें हरीलाल कोल सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बिरसिंहपुर बिलासपुर विकासखण्ड करकेली, पदमलोचन शुक्ला सहायक शिक्षक शा. माध्य. शाला ताला विकासखण्ड करकेली, मीना सोनी सहायक शिक्षक शा. प्राथमिक ताला बिरसिंहपुर बिलासपुर विकासखण्ड करकेली, उरमलिया कोरी सहायक शिक्षक शा. माध्य. शाला बालक अखडार विकासखण्ड करकेली तथा दिलराज सिंह प्रधानाध्यापक माध्यमिक शिक्षक शा. माध्यमिक शाला हर्रवाह विकासखण्ड करकेली शामिल है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने पांच शिक्षकों को जारी की कारण बताओ नोटिस