सेबी का फर्जी अधिकारी बन कर ठगी,2 पकड़े

 


इंदौर।एसटीएफ ने तेलगाना के राजकुमार नंदी की शिकायत पर स्वयं को सेबी का उप महाप्रबंधक निर्मल मेहरोत्रा निवासी इंदौर को पकडा।आरोपी ने स्वयं को सेबी का उप महाप्रबंधक बताकर पूर्व में उसके द्वारा प्रीमियम रिसर्च फाइनेंस सर्विस नाम की एडवाइजरी में किए गए निवेश की वापसी के लिए जीएसटी की राशि अपने पंजाब बैंक खाते में ट्रांसफर करवा ली है जिसकी शिकायत एसटीएफ इंदौर को दी गई थी जहां एसटीएफ की टीम गठित कर आज एसटीएफ की टीम ने दो आरोपी मिहिर और यौवन को गिरफ्तार किया है यह दोनों आरोपी पूर्व में एडवाइजरी कंपनी में काम करते थे और वहां का डाटा चुरा कर लोगों को सेबी का उप महाप्रबंधक बतलाकर धोखाधड़ी ठगी की वारदात को अंजाम देते थे जहां एसटीएफ की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हजारों रुपए नकदी को दस्तावेज मोबाइल फोन बरामद  किये है तो वहीं  दो अन्य साथियों की तलाश एसटीएफ  कर रही है