सन फ्लॉवर क्लीनिक को दिया नोटिस

सन फ्लॉवर क्लीनिक को दिया नोटि 


ग्वालियर। एसडीएम मुरार श्रीमती जयति सिंह के नेतृत्व में बुधवार को अधिकारियों की टीम ने प्रसूतिगृह मुरार ग्वालियर में संचालित कायाकल्प कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ. नेहा गुप्ता द्वारा संचालित निजी सन फ्लॉवर क्लीनिक के पीआरओ राजेन्द्र कपूर द्वारा प्रसूतिगृह मुरार में सन फ्लॉवर क्लीनिक में मरीजों को भेजने हेतु आशा कार्यकर्ताओं को प्रलोबन देते पाए जाने पर सन फ्लॉवर क्लीनिक की संचालक को नोटिस दिया गया है।